मेरठ, जुलाई 30 -- देहली गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे और अपने बेटे पर मारपीट कर गर्दन काटने की धमकी देने का आरोप लगाया। बताया कि थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्वा फैयाज अली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग मोबीन ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा है। उसका बड़ा बेटा वसीम उर्फ बिल्ला अपराधी किस्म का है। वह आए दिन मारपीट कर परेशान करता है और मकान बेचना चाहता है। विरोध करने पर गर्दन काटने की धमकी देता है। पीड़ित दंपति ने इस मामले में थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा बुजुर्ग फूट फूटकर रोया। कांपते हाथों से पत्नी का सहारा लेकर किसी तरह वह एसएसपी के दरबार में पहुंचा। एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाहियों ने बुजुर्ग को कु...