नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 4 नवंबर की है। बेटे ने मां की हत्या कर लाश को घर मे ही रखा और 3 दिनों तक उसी कमरे में खाना बनाता रहा ओर आराम करता रहा। जब तीन दिनों तक घर का दरवाजा नही खुला तो पड़ोसियों को कुछ आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुची तो हत्या का राज खुला। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम के साथ पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां एक नाबालिग कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल मां बेटे को पढ़ाई करने के लिए कहती थी ,जिससे परेशान होकर बेटे ने...