नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन हमेशा अपनी दरियादिली के लिए याद किए जाएंगे। धर्मेंद्र के साथ काम करने वाले लोग उनके जमीन से जुड़े और दोस्ताना व्यवहार की तारीफ करते नहीं थकते। इतने बड़े स्टार होने के बाद भी उनका रिश्ता स्पॉट बॉय से लेकर फिल्म के बड़े एक्टर सबके साथ मिलनसार होता था। धर्मेंद्र खुद को इतना जमीन से जुड़ा हुआ इंसान मानते थे इसलिए तो एक बार वो एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी के घर जा पहुंचे थे।धर्मेंद्र से जुड़ा किस्सा धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी उन्हें याद कर रो पड़ीं। उन्होंने एक्टर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। धर्मेंद्र अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के फिल्मी करियर को लेकर सतर्क थे। वो फिल्मों के चयन और उन्हें स्थापित करने की हर ...