गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। तीन साल के बेटे संग महिला द्वारा खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को उसके पति और ससुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात स्वीकार की है। 22 अक्तूबर को सेक्टर-93 स्थित सिद्धार्थ सोसाइटी में महिला ने बेटे संग सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतका के भाई महेंद्रगढ़ निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी बहन शर्मीला की शादी वर्ष 2021 में महेंद्रगढ़ के चामहोड़ा रोड निवासी रोहित से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। वे शर्मीला को गाड़ी, सोने के आभूषण, फ्लैट के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। शर्मीला निजी अस्पताल में स्टॉफ नर्स थी। उसकी...