आगरा, दिसम्बर 17 -- थाना हरीपर्वत क्षेत्र में एक ज्वेलर्स से पूर्व जीएसटी अधिकारी के बेटे ने करीब 19 लाख रुपये की ज्वेलरी ले ली। भुगतान के लिए चेक थमा दिया, जो नो सर्च अकाउंट लिखकर वापस आ गया। भुगतान न होने पर ज्वेलर्स ने भुगतान की मांग की। पूर्व जीएसटी अधिकारी और उसका बेटा टालमटोल करता रहा। बाद में पीड़ित ज्वेलर्स योगेश कुमार अग्रवाल ने हरीपर्वत थाने में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली निवासी पूर्व जीएसटी कमिश्नर कुमोद माथुर और उनके बेटे अभिषेक माथुर के खिलाफ ठगी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित योगेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया वह नेहरू नगर, हरीपर्वत स्थित एपी ज्वेलर्स शोरूम के संचालक हैं। पीड़ित ने बताया 19 नवंबर को कुमोद माथुर ने उनके एक परिचित के माध्यम से संपर्क किया। कहा कि उनका बेटा आभूषण खरीदने शोरूम आएगा। ...