लखनऊ, मई 30 -- वीआईपी रोड के पास बुधवार देर रात बेटे संग घर जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली। महिला ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग निवासी सरोजिनी अवस्थी (65) बुधवार को बेटे संजय के साथ नीलमथा एक रिश्तेदार के घर गई थी। देर रात करीब 12.30 बजे मां-बेटा बाइक से घर आ रहे थे। वीआईपी रोड शांतिपुरम उपवन गेट के पास पहुंचने पर बाइक सवार बदमाश आ धमके। संजय की बाइक का पीछा कर लुटेरों ने झपट्टा मार कर सरोजिनी की चेन खींच ली। झपट्टा मार कर बदमाश बाराबिरवा चौराहे की तरफ भाग गए। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि सीसी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...