प्रयागराज, फरवरी 21 -- अतरसुइया थाना क्षेत्र के बाबा जी का बाग में गुरुवार देर रात एक विवाहिता ने चार वर्षीय बेटे संग छत से कूदकर जान दे दी। मामले में विवाहिता के भाई ने उसके पति पर प्रताड़ना और खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। दरियाबाद निवासी अखिल केसरवानी ने अतरसुइया पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन निधि की शादी 18 साल पहले बाबाजी का बाग निवासी नवनीत गुप्ता के साथ की थी। नवनीत शुरू से ही बहन को परेशान करता था। 20 फरवरी की रात निधि अपनी बेटी को कमरे में सोने के लिए भेज दिया। दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगाकर छत पर चली गई। रात करीब 12 बजे भाई ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। करीब आधे घंटे बाद नवनीत का उसके पास फोन आया तो उसे पता चला कि उसकी बहन ने चार वर्षीय भांजे वरदान के साथ छत से कूदकर जान दे दी है। उसने प...