भदोही, सितम्बर 8 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोपालपुर, उपरवार गांव में अबूझ हाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उधर, मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय जयशंकर दुबे एवं उनका मझला पुत्र सूरज रोज की तरह भोजन के बाद एक ही कमरे में शनिवार की रात सोने चले गए। रविवार की भोर में पुत्र सोकर उठा तो पिता को न पाकर कमरे से बाहर निकल कर तलाश करने लगा। जब वापस कमरे में लौटा तो देखा जिस चौकी पर पिता सोए थे उस चौकी और दीवाल के बीच पड़े थे। पुत्र ने आवाज दिया लेकिन कोई जवाब न मिलने पर शोर मचाने लगा। आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी भी पहुंचे। उसके बाद दीवाल तथा चौकी के बीच फंसे जयशंकर को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक ...