लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, संवाददाता। विधानभवन के पास मंगलवार सुबह एक महिला आत्मदाह करने के इरादे से पहुंची। बेटे संग विधानभवन के पास घूम रही महिला को देख आत्मदाह निरोधक दस्ते में तैनात सिपाही को संदेह हुआ। पूछताछ किए जाने पर पता चला कि जमीन के मामले में सुनवाई नहीं होने पर महिला आत्मदाह करने का मन बनाया था। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरू हुआ। इसलिए विशेष ड्यूटियां लगाई गई थी। आत्मदाह निरोधक दस्ते में तैनात पुलिस कर्मियों ने एक महिला को घूमते हुए देखा। जिसे रोक कर पूछताछ की गई। पता चला कि गोण्डा निवासी फारबिसगंज निवासी महिला बेटे के साथ आत्मदाह करने के इरादे से आई है। इस सूचना पर महिला को दारुलशिफा चौकी ले जाया गया। महिला ने पुलिस कर्मियों को बताया कि गोण्डा में उसकी जमीन है। जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते ह...