प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 5 -- बाघराय। बिहार के कमासिन बाजार में गणेश प्रसाद अग्रहरि की अध्यक्षता में समाज की बैठक हुई। इसमें समाज के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रहरि ने कहा कि समाज के सभी लोग अपने बेटे-बेटियों को समान रुप से शिक्षा दिलाएं। शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा, राजनीतिक, सामाजिक भागीदारी बढ़ेगी। यदि हम सत्य और धर्म के मार्ग पर चलेंगे तो समाज का सम्मान भी बढ़ेगा। समाज के प्रस्ताव से 21 अप्रैल से गणेश प्रसाद अग्रहरि के संयोजन में कमासिन बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर महामंत्री राम लखन, मूलचन्द्र अग्रहरि, बृजेश, सतीश, संतोष भारतलाल, अरविन्द, अम्बुज, भोलानाथ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...