मेरठ, जून 9 -- मेरठ। सदर बाजार में एक पिता ने अपने बेटे व बहू पर धोखे से दुकान हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में एक बैंककर्मी की भी शिकायत की गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। तहरीर में पिता ने बताया कि उनका किताब और कॉपियों का कारोबार है। तीन बेटों में से एक बेटे ने दुकान कब्जाने की नीयत से वर्ष 2019 में षड्यंत्र रचा और दुकान का बिजली कनेक्शन अपने नाम करा लिया। उन्होंने एक फर्म तैयार कर उसी दुकान पर उसका रजिस्ट्रेशन करा लिया, जिसमें उनके बेटे की पत्नी भी शामिल रही। फर्जी सेल एग्रीमेंट तैयार करने के लिए उनके खाते में पांच लाख रुपये जमा दिखाए। उनके बैंकखाते से जुड़ा मोबाइल नंबर बेटा ही चलाता है। किसी बैंककर्मी के साथ मिलकर उसने चेकबुक जारी करा ली। चेकबुक की मदद से बेटे ने पांच बार में कर्मचारी की मदद से पांच लाख रुप...