प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रसूलपुर शास्त्रीनगर के बुजुर्ग दंपती ने अपने ही बड़े बेटे-बहू पर मारपीट करने के साथ ही सोशल मीडिया पर पूरे परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए करेली थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। बड़ी बहू के खिलाफ पिछले साल देवरानी ने मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस मामले को घरेलू विवाद बताकर दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है। कौशाम्बी के पूर्व सांसद विनोद सोनकर के चचेरे भाई संतराम सोनकर का सब्जी का थोक कारोबार है। उनकी पत्नी मीना सोनकर चायल के पूर्व विधायक दिनेश सोनकर की बहन हैं। दंपती के तीन बेटे व बहू शास्त्रीनगर के मकान में रहते हैं। बुजुर्ग दंपती का आरोप है कि उनकी बड़ी बहू नंदिनी सोनकर मकान पर कब्जा करना चाहती है। इसमें उनका बड़ा बेटा विकास सोनकर भी साथ देता है। बीते 27 मई को बहू नंदि...