औरैया, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर हुलासराय में पारिवारिक विवाद के चलते बेटे और बहू पर मां के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे उसके बेटे विक्की बाबू और बहू नीलम ने पत्नी सियारानी के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए ले जाया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...