रुद्रपुर, जुलाई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे और बहू पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी बेटे-बहू पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिगवाड़ा निवासी भोला राम ने बताया कि 13 मई 2025 की दोपहर उसके बेटे और बहू ने मिलकर उसकी पत्नी रामरती पर जानलेवा हमला किया। हमले में रामरती गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अधमरी हालत में छोड़कर दोनों मौके से फरार हो गए। आरोप है कि घायल पत्नी को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि हमले के पीछे मकसद मकान हड़पना है। इससे पहले भी इन दोनों ने मारपीट कर गला दबाने की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत चौकी और थाना रुद्रपुर में दी गई थी पर इसे घरेलू विवाद बताकर टाल दिया गया। भोला राम ने आरोप लगाया कि उसने घटना की जानकारी 13 मई को ही बगवाड़ा पुलिस च...