कानपुर, नवम्बर 15 -- परिचय-शिकायत के दौरान बेहोश हुई बुजुर्ग को अस्पताल ले जाते कर्मी व दूसरे बुजुर्ग के पास पहुंच कर डीएम एसपी ने सुनी शिकायत शिवली, संवाददाता। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बेटे-बहू के उत्पीड़न व बेघर करने की शिकायत लेकर आई महिला शिकायत बताते बेहोश हो गई। इससे डीएम एसपी कुर्सी छोड़ उसे उठाने पहुंचे। उसे होश न आने पर सीएमओ ने तत्काल जिला अस्पताल रवाना किया। वहीं डीएम ने एसडीएम को समस्या समाधान का निर्देश दिया। शनिवार को मैथा तहसील में पहुंचे डीएम कपिल सिंह, एसपी श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी बीच काशीपुर के मोहल्ला हीरामन की रहने वाली विधवा रजन दुलारी अपने पुत्र सुशील, महेंद्र व बहू कोमल द्वारा उसके नाम आवंटित प्रधानमंत्री आवास पर जबरन कब्जा कर गाली गलौज व मारपीट करने क...