सोनभद्र, अक्टूबर 14 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने महुरेसर गांव में कुछ दिनों पूर्व बेटे व बहू की पिटाई करने के आरोपी पिता को सोमवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगारी बरामद किया गया। महुरेसर गांव निवासी आरोपी राटवर सिंह ने करीब एक सप्ताह पूर्व अपने बेटे व बहू की धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसी बीच आरोपी राटवर सिंह को सोमवार को पुलिस ने उसके ट्यूबवेल के पास गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...