सोनभद्र, अक्टूबर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के महुरेसर गांव में मंगलवार की सुबह पारिवारिक विवाद में पिता ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे और बहू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई पत्नी की भी पिटाई कर दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पारिवारिक विवाद में महुरेसर निवासी राठौर सिंह अपने छोटे बेटे नागेन्द्र सिंह के साथ मिलकर अपने बेटे 36 वर्षीय मनीष सिंह को घर में बंद करके धारदार हथियार से हमला करने लगा। जिसके बाद वह चिखने-चिल्लाने लगा। इस बीच बरामदे में घायल की पत्नी 29 वर्षीय खुशबू व राठौर सिंह की पत्नी आशा शोर मचाते हुए बीच बचाव करने लगी। जिसके बाद आर...