सीतापुर, जून 15 -- सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसुरा बेलवा में जमीन विवाद में पोते पर हमले से नाराज पिता ने चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालात में चाचा नीलकंठ को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गयी। बताते चले शुक्रवार को देर शाम नीलकंठ ने भतीजे राम सिंह से रहने के लिए जमीन मांगी। भतीजे ने जमीन देने से मना कर दिया। नाराज नीलकंठ ने पोते मुकेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे मुकेश कुमार घायल हो गए । बेटे पर हमले से नाराज रामसिंह ने चाचा नीलकंठ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में 75 वर्षीय नीलकंठ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परीजनो द्वारा उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल ...