शामली, अक्टूबर 5 -- यूपी के शामली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने 14 साल बाद अपने पिता की मौत का बदला लिया। युवक ने 45 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। उधर, मर्डर की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, आरोपित की तलाश में एक टीम को लगा दिया गया। खून का बदला खून से लेने वाला ये मामला मंगलोरा गांव का है। पुलिस के मुताबिक जयवीर नाम का शख्स जब शनिवार शाम अपने खेतों से काम करके लौट रहा था, तभी 30 साल के राहुल ने उस पर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर आला अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पीड़ित के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जयवीर की हत्या प...