हरदोई, अक्टूबर 31 -- हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आगमपुर तिराहा मुरीदापुर में ग्रामीण किसान की हत्या उसके ही बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। जमीन की बिक्री से मिले रूपये वारदात की वजह बने। पुलिस ने आरोपित बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पांच अक्टूबर को विवेक निवासी आगमपुर तिराहा ग्राम मुरीदापुर ने थाने में तहरीर दी। कहा कि तीन-चार अक्टूबर की रात उसके पिता रामसुरेश आगमपुर तिराहे पर मिठाई की दुकान पर सो रहे थे। तभी अज्ञात लोगों ने हाथपैर बांधकर डंडों से पिटाई की। दुकान से सौ मीटर दूर धान के खेत में घायल अवस्था में डाल दिया। पांच-छह अक्टूबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। सीओ आलोकनरायण राज ने बताया कि विवेचना के दौरान मृतक के पुत्र विवेक उसके साथी अमन कुमार व एक बाल अप...