भोपाल, दिसम्बर 14 -- मध्य प्रदेश के भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने अपने ही माता-पिता की हत्या करवाने के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दे दी। मामला संपत्ति विवाद का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटे ने अन्य पांच नाबालिग लोगों को अपने पिता और सौतेली मां को मारने की सुपारी दी थी। इस वारादत में पिता और नौकर की मौत हो गई जबकि सोतेली मां गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। घटना मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के लखनपुर गांव में 10 दिसंबर की बताई जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बेटा माता-पिता से साइडलाइन महसूस कर रहा था और इसी गुस्से में उसने अपने माता-पिता की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी ने हत्यारों को उनकी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए 300 दिए, और वादा किया कि काम पूरा होने के बाद एक ट्रैक्टर बेच...