महाराजगंज, सितम्बर 28 -- निचलौल। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा खास निवासी एक व्यक्ति को उसके बेटे ने रास्ते में घेरकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में ग्राम डोमा खास निवासी रामहर्ष ने बताया है कि वह शुक्रवार की शाम को जंगल के रास्ते अपने घर जा रहा था। इस बीच उसका बेटा रास्ते में आकर घेर लिया और अचानक गाली देते हुए बेरहमी से मारने-पीटने लगा। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। रास्ते में कोई राहगीर नहीं दिखा। इसके बाद दामाद को सूचना देकर बुलाया और दामाद ने इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि पिता को मारने पीटने के मामले में आरोपी गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...