आंध्रप्रदेश, फरवरी 15 -- आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले में एक महिला ने अपने सगे बेटे के अभद्र व्यवहार से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। कथित तौर पर महिला ने कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से उस पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने पुलिस से बचने के लिए रिश्तेदारों की मदद से बेटे के शव को पांच टुकड़ों में काट डाला। शव के टुकड़ों को तीन बोरियों में भरकर पास की ही कु्म्बम गांव की नकलागंडी नहर में फेंक दिया। प्रकाशम जिले के पुलिस अधिकारी ए आऱ दमोदर ने बताया कि महिला लक्ष्मी देवी (57) अपने बेटे के अभद्र और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से बहुत परेशान थी। उसका बेटा अविवाहित था और बतौर सफाई कर्मी काम करता था। 13 फरवरी को महिला ने किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लक्ष्मी देवी के साथ उसके अन्य रिश्तेदारों ने...