गंगापार, अप्रैल 30 -- घरेलू विवाद में बेटे ने मां व पिता की जमकर पिटाई की। पुत्र की पिटाई से आहत माता व पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उतरांव थाना क्षेत्र के आरा कला गांव निवासी अनीता देवी ने बेटे से परेशान होकर बुधवार को थाना उतरांव में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अनीता देवी घर में कॉस्मेटिक की दुकान खोल रखी है। उसी दुकान को लेकर मां बेटे के बीच में विवाद बना हुआ है। बुधवार को सुबह बेटे ने मां एवं पिता की लाठी डंडे से पिटाई कर दुकान में ताला बंद कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...