अलीगढ़, सितम्बर 26 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। अतरौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरायवली में बेटे ने मां के फोन से यूपीआई बनाकर लाखों रुपए की नगदी पार कर दी। खाते से रुपए गायब देख वह दंग रह गई। मां की तहरीर पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला सरायवली निवासी विमला देवी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनका खाता पीएनबी की अतरौली शाखा में हैं। वह अपने खाते से यूपीआई का प्रयोग नहीं करती हैं। इसी बीच उनके बेटे ने यूपीआई बनाकर सात बार में खाते से साढ़े तीन लाख रुपए बता दिए। जब वह बेटी के साथ बैंक रुपए निकालने गई तो पता चला कि पहले ही रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटा अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...