सासाराम, जून 26 -- पिता-पुत्र का संबंध बहुत बड़ा होता है। यदि पुत्र परेशान होता है तो पिता को असहनीय दर्द होता है। इसके ठीक विपरीत बिक्रमगंज की गोसाई मोहल्ला में गुरुवार को ऐसी घटना हुई जिसमें पिता ने एफआईआर दर्ज कराकर बेटे को जेल भेजवा दिया। बताया जाता है कि पिता हीरालाल पांडेय ने पुत्र अमन पांडेय पर चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पुत्र को जेल के सलाखों तक पहुंचा दिया। वहीं मंगल सूत्र खरीदने वाले स्वर्ण व्यवसायी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। आरोपी बेटे ने अपनी मां का मंगलसूत्र चुराकर बेच दिया था। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शहर के गोसाई मोहल्ला निवासी हीरालाल पांडेय द्वारा दर्ज एफआईआर में उनकी पत्नी का मंगलसूत्र चोरी करने के मामले में अपने पुत्र अमन पांडेय को आरोपित किया गया था। घटना ...