बहराइच, नवम्बर 28 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। बेटे ने पिता से मामूली कहासुनी पर फावड़े से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक वारदात से लोग स्तब्ध रह गए। हत्या की भनक लगते ही एएसपी सिटी अशोक कुमार सिंह, सीओ राज सिंह मौके पर पहुंच गए है। उन्होंने थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय को हर पहलु पर तहकीकात को निर्देश दिया है। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विशेश्वरगंज थाने के ठोरिया के मजरे बरईपुरवा में शुक्रवार को दोपहर में राम बचन चौरसिया (60) का उसके पुत्र हजारी लाल (30) से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान हजारी लाल ने आंगन में रखे फावड़े को उठाकर पिता पर ताबड़तोड़ वार कर लहुलुहान कर दिया। जब तक उसे इलाज को ले जाते। तब तक उसकी मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। वारदात की जानकारी होते ही परिजनों व गांव में सनसनी मच गया। लोगों ...