हापुड़, जून 28 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की भूमि पिछले दिनों अधिग्रहण हुई थी। अधिग्रहण भूमि की धनराशि 2.36 करोड़ रुपये पीड़ित के बैंक खाते में मुआवजे के तौर पर आए थे। आरोप है कि पीड़ित के छोटे पुत्र ने झूठ बोलकर चेक पर हस्ताक्षर कर उसके खाते से जमीन मुआवजे के 2.36 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी पुत्र व पुत्रवधू ने पिता के साथ मारपीट की। आरोपी ने पीड़ित को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा निवासी महेंद्र सिंह ने बाबूगढ़ पुलिस को बताया कि वह बुजुर्ग व बीमार होने के कारण बिना किसी सहारे के चलने-फिरने में भी असमर्थ है। कुछ दिन पहले सरकार ने उसकी कुछ जमीन का अधिग्रहण किया था। अधिग्रहित कृषि भूमि के बाबत 2.36 करोड़ रुपये का मुआवजा सरकार ने उसके...