मेरठ, अक्टूबर 8 -- सरूरपुर थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव जसड़ सुल्तान नगर में एक पुत्र ने अपनी मां मुन्नी को अपनी पत्नी के साथ मिलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। घायल अवस्था में थाने पहुंची पीड़िता को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है। गांव जसड़ सुल्ताननगर निवासी मुन्नी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे के शादी के बाद से वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर गाली-गलौज व मारपीट करता है। आरोप है मंगलवार को वह अपनी बेटी के साथ घर पर बैठी थी। इसी बीच पुत्रवधु से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उसके बेटे व पुत्र वधु ने मिलकर मारपीट कर दी। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों ने पीड़िता को बेटे के चंग...