हापुड़, मई 8 -- गढ़मुक्तेश्वर। पत्नी और सास के साथ मिलकर बेटे ने मां से मारपीट करते हुए घर से खदेड़ दिया। मां को बचाने आईं बहनों से भी मारपीट की। गढ़ क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी लक्ष्मी ने कोतवाली में तहरीर दी है। उसने बताया कि बेटे ने पत्नी और सास के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा है। वहीं घर में दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...