आरा, नवम्बर 1 -- बेलघाट दोहरा हत्याकांड दूसरी जाति की थी लड़की, शादी से मना करने पर हत्या करने की आशंका मां बोली : दस रोज पहले लड़की की ओर से दी गई थी हत्या की धमकी गुरुवार की शाम घर से निकले पिता-पुत्र की गोली मार की गयी थी हत्या मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट के पास शुक्रवार की सुबह मिला था शव आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बेटे ने प्यार करने की खता की, तो उसके पिता को भी मौत की सजा भुगतनी पड़ी। दोनों बाप-बेटे की गोली मार हत्या कर दी गई। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी मिठाई दुकानदार प्रमोद कुमार और उनके बेटे प्रियांशु की हत्या की कहानी कुछ यही है। पुलिस की अब तक की तफ्तीश और मिठाई दुकानदार की पत्नी के बयान से इस बात की पुष्टि हो रही है। हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है कि प्रियांशु के प्रेम प्रसंग के कारण ही घटना को...