आरा, दिसम्बर 13 -- -पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर थाने में लगा जनता दरबार -उमड़ पड़ी फरियादियों की भीड, पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों में लिया एक्शन -जनता दरबार में पारिवारिक और घरेलू विवाद के साथ जाम और वन वे की भी पहुंची शिकायत आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर थाने में जनता दरबार आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक राज की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पारिवारिक और घरेलू विवाद के साथ वन-वे एवं जाम की शिकायतें भी पहुंचती रही। एसपी ने सभी मामलों में एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाते रहे। जनता दरबार में शहर के महादेवा रोड निवासी एक वृद्ध महिला अपने बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थीं। उनका कहना था कि बेटे ने धोखे ...