गाज़ियाबाद, अप्रैल 26 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में युवती से पड़ोसी ने छेड़छाड़ की। विरोध पर आरोपी ने अभद्रता की और उसकी मां ने धमकी दी कि मेरा पति एसडीएम है। पुलिस से शिकायत करके कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। शुक्रवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एक सोसाइटी में युवती अपनी मां के साथ रहती है। युवती ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी युवक आए दिन छींटाकशी करता है। छत पर जाती हैं तो अपनी छत से अश्लील इशारे कर गंदे गाने गाता है। पूर्व में उनकी मां ने आरोपी की मां से शिकायत की तो उन्होंने बेटे को समझाने का आश्वासन दिया। गुरुवार की सुबह सात बजे वह छत पर पहुंची तो आरोपी ने फिर वही हरकत की। बोला, तुम बहुत सुंदर हो। मेरे साथ रिलेशनशिप में आ जाओ। नहीं मानोगी तो जबरदस्ती करूंगा। विरोध पर उनसे अभद्रता की। पीड़िता ने अपनी मां को बुलाया तो और दोनों ...