गोरखपुर, नवम्बर 24 -- यूपी के गोरखपुर में कैंपियरगंज इलाके में शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। आरोप है कि एक बेटे ने अपने मां-बाप को पहले घर से निकाल दिया। वृद्धाश्रम में रहे रही मां की बीमारी से मौत के बाद मां का शव लेने से भी इंकार दिया। बताया जा रहा है कि बेटे ने बोला कि घर में शादी है। लाश फ्रीजर में रखवा दो। पिता ने घाट के किनारे शव को दफन कर दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फिलहाल बेटे का कहना है कि कर्ज की वजह से मां-बाप घर से चले गए थे। निकालने की बात गलत है। शादी समारोह के बाद विधि-विधान से अन्तिम संस्कार की कार्रवाई की जाएगी। कैम्पियरगंज के एक गांव के रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति और अपनी पत्नी के साथ एक साल पहले घर से चले गए थे आरोप है कि उन्हें उनके बेटों ने घर से निकाल दिया था। दोनों जौनपुर के कृषक व...