फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद। फादर्स डे से ठीक पहले एक बेटे ने अपने बीमार पिता को जीवनदान देकर मिसाल पेश की है। कॉलेज में पढ़ने वाले इस बेटे ने अपने आधे लिवर का दान कर पिता की जान बचाई। मैरिंगो एशिया अस्पताल में हुए ऑपरेशन के बाद दोनों स्वस्थ हैं। वहीं, ग्रेटर फरीदाबाद के एक अस्पताल में पिता ने बेटी को किडनी दान कर नया जीवन दिया और बेटी के लिए सुपर हीरो बन गए। 51 वर्षीय जोगिंदर चावला पिछले दो साल से गंभीर लिवर बीमारी से पीड़ित थे। बार-बार पीलिया, पेट में पानी भरना और आंतों से रक्तस्राव जैसी समस्याओं के चलते उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। तमाम इलाज के बावजूद सुधार न हुआ तो डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी। उपयुक्त डोनर की तलाश शुरू हुई। इसी बीच उनके बेटे का ब्लड ग्रुप मेल खा गया। मनन चावला ने बिना हिचक आधा लिवर दान करने का निर्णय लिय...