पटना, नवम्बर 20 -- नीतीश कुमार के 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उनके बेटे निशांत कुमार ने बधाई दी और पैर छूकर पिता का आशीर्वाद लिया। निशांत ने कहा कि एनडीए की प्रचंड जीत उनके पिता के 20 वर्षों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नीतीश पूरी तरह फिट हैं। पिता ने जो वायदे किये हैं, उसे पहले भी पूरा किया है और आगे भी वे अपने किए तमाम वादों को पूरा करेंगे। आने वाले समय में बिहार और विकास करेगा। निशांत कुमार ने गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है। वे पिछले 20 सालों से बिहार के लिए काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। यह भी पढ़ें- निशांत को राजनीति में आना चाहिए, नीतीश के बड़े भाई ने भतीजे को समझाई जिम्मेदारी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत...