पटना, फरवरी 13 -- बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई बार ऐसी अटकलें लगाई जाती रहीं कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री हो सकती है। यहां तक कि कई नेताओं ने यह भी कहा कि निशांत अगर राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात है और वो एक युवा भी हैं। लेकिन अब बिहार सरकार के एक मंत्री ने बताया है के बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर उनके पिता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या चाहते हैं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इस मसले पर खुल कर बातचीत की है। 'न्यूज 4 नेशन' से एक साक्षात्कार में श्रवण कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। इंटरव्यू के दौरान बिहार सरकार के मंत्री से पूछा गया कि नीतीश कुमार के बेटे को लेकर काफी चर्चा चल रही है और कहा जा रहा है कि होली के बाद वो राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। य...