पटना, नवम्बर 26 -- राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विरोध शुरू हो गया है। रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार, प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव सहित अन्य कई नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को पत्र भेजकर कहा कि पिछले दिनों पार्टी द्वारा लिए गए फैसलों से वे सहमत नहीं हैं। जितेंद्र नाथ ने अपने इस्तीफा पत्र में उपेंद्र कुशवाहा से कहा कि वह बीते 9 साल से उनके साथ काम कर रहे हैं। मगर अब कई राजनीतिक एवं सांगठनिक निर्णयों से वह खुद को जोड़ नहीं पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब साथ काम करना संभव नहीं है। इसलिए पद और पार्टी से इस्तीफ...