नई दिल्ली, जनवरी 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भीड़ में खड़े एक बच्चे के हाथ में पोस्टर देखकर उन्होंने अपने भाषण की दिशा मोड़ दी। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं देख रहा हूं कि एक छोटा बच्चा हाथ ऊपर करके कबसे खड़ा है। बेटे थक जाओगे, आप अपना चित्र में मुझे दे दीजिए। इसके पीछे अपना एड्रेस लिख दीजिए। मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा। मैं एसपीजी से कहता हैं कि बच्चे का जो प्यार है, आशीर्वाद है, वह जरूर ले लीजिए। एक मैडम भी कुछ देना चाहती हैं, ऐसा लग रहा है। उसे भी रख लीलिए।' यह भी पढ़ें- आज फिर 3 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी; डिटेल रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज वसंत पंचमी, सरस्वती पूजा का पावन पर्व भी है। ये महामाघ महोत्सव उसका भी सम...