प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- बाबा बेलखरनाथ धाम हिन्दुस्तान संवाद । बेटा और चचेरे भाई के पहुंचने पर 28 घंटे बाद शिक्षक के शव का दाह संस्कार प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर बुधवार को किया गया। कधंई थाना क्षेत्र के अमहरा गांव निवासी राजमणि सिंह 57 वर्ष बनी तेरहमील के पास एक कॉलेज में शिक्षक थे। मंगलवार सुबह वह बाइक से कॉलेज जाते समय रास्ते में दूसरी बाइक से टक्कर लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सीएचसी पट्टी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। राजमणि सिंह का एकलौता बेटा सचिन सिंह उर्फ सूरज सिंह मर्चेंट नेवी मुंबई में तैनात है। बेटे और चचेरे भाई बुधवार दोपहर गांव पहुंचे तो शव दाह संस्कार के लिए प्रयागराज ले जाया गया। संबंध में चौकी प्रभारी दीवानगंज दीपक कुमार ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मि...