देवरिया, जुलाई 18 -- एकौना, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर के तारा मंडल में युवक के फंदा लगाने की सूचना जब एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया पहुंची तो गांव में मातम छा गया। गांव के एक होनहार युवक की मौत होने के बाद कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। वहीं परिवार के लोगों का बेटे को सीए बनाने का सपना टूट गया। मां व परिवार के अन्य लोगों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई। एकौना के परसिया निवासी दयानंद सिंह उदय एकेडमी चलाते हैं। उनके छोटे बेटे आर्यन गोरखपुर के तारा मंडल में रह कर सीए की तैयारी करते थे। शुक्रवार की सुबह कमरे में फंदे से शव के लटके होने की सूचना गांव पहुंची तो परिवार के लोगों में मातम छा गया। बेटे का बेहतर भविष्य देख रहे पिता के उम्मीदों पर पलक झपकते ही पानी फिर गया। पिता बड़े बेटे अखिल सिंह को आइएएस तो छोटे बेटे आर्...