बुलंदशहर, जून 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर अजनारा निवासी विनोद कुमार शर्मा के परिवार को एक शातिर साइबर गैंग ने उस वक्त झकझोर कर रख दिया जब खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे को रेप केस के झूठे केस में फंसने की धमकी दी और लाखों रुपए की ठगी कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की तहरीर पर शिकारपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विनोद शर्मा जो खुद खेती के साथ एलआईसी एजेंट और एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। बताया कि उनके दो बेटे हैं जिनमें से एक दिल्ली और दूसरा गाजियाबाद की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। 23 जनवरी की सुबह करीब 7:00 बजे उनकी पत्नी के मोबाइल पर वर्दी पहने एक शख्स का वीडियो कॉल आया कॉल पर खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताने वाले व्यक्ति ने बेहद कड़े लहजे में क...