रामनगर, मई 13 -- रामनगर। बेटे को बचाने के प्रयास में कोसी नदी में डूबे व्यक्ति का मंगलवार को शव बरामद कर लिया गया है। दमकल और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे कड़ी मेहनत के बाद शव को बरामद किया। दमकल प्रभारी उमेश परगाई ने बताया कि देघाट निवासी 45 वर्षीय खीमराम पुत्र दीवानी राम का भाई ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में कार्यरत है। बीते रविवार खीमराम अपने बेटे प्रियांशु के उपचार के लिए रामनगर आए थे और अपने भाई के रिजॉर्ट में पहुंचे थे। सोमवार को कोसी नदी में नहाने के दौरान उनका बेटा बहने लगा। अपने बेटे को बचाने के प्रयास में वह भंवर में फंस गए। पिता को डूबता देख बेटे ने शोर मचाकर लोगों की जानकारी दी। दमकल और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। मंगलवार को शव बरामद कर लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...