अमरोहा, जून 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी मेवाराम का आरोप है कि गुरुवार देर शाम उसका बेटा लोकेश खेत से घर लौट रहा था। तभी गांव निवासी कुछ युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और मारपीट की। उसने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल बेटे को बचाया। इस दौरान आरोपियों ने सरिया मार कर मेवाराम को बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर हालत में पीड़ित परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...