पीलीभीत, अगस्त 18 -- जहानाबाद। पति और बच्चों के संग मायके में आई महिला की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला सड़क पर खड़े ट्रैक्टर को पीछे हटाने के दौरान चलने से बच्चे को चपेट में आने से बचा रही थी। तभी वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने से इंकार किया है। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुरैना निवासी कृष्णा देवी अपने मायके में पिता वेदप्रकाश के यहां पति और दो बच्चों के साथ जन्माष्टमी पर आई थी। वेदप्रकाश ने घर के बाहर खड़े ईरिक्शे को खड़ा करने के लिए सड़क पर खड़े ट्रैक्टर को हटाकर साइड में खड़ा करने को कहा। वेदप्रकाश ने जैसे ही ट्रैक्टर स्टार्ट किया तभी अचानक ट्रैक्टर चलने लगा। जिस पर पास खड...