पलामू, अगस्त 27 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना क्षेत्र के मझीगांव पंचायत के कजरमा निवासी 20 वर्षीय कारू कुमार को पिता प्यारे भुईयां की हत्या के आरोप में सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पंडवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्यारे भुईयां की मृत्यु संदेहास्पद हुआ है। जिसे जलाने के लिए लोग श्मशान घाट ले गए है। गुप्त सूचना के आधार पर सअनि सुनील कुमार चौधरी को मौके कजरमा गांव भेजा गया। जांच में पाया कि मृतक का आंख फूटा हुआ है,आंख और नाक से खून निकला है। गले में फंदे का निशान है। हत्या का संदेह के आधार पर उसके पुत्र कारू से पूछताछ करने पर बेटा कारू ने अपना जुर्म कबूल किया है। कारू ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है। इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर रांची रिम्स में 23 अगस्त ...