नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- बच्चों के नाम का उनकी पर्सनालिटी पर भी गहरा असर पड़ता है। यही वजह है कि माता-पिता बच्चों के लिए मॉर्डन नाम ही नहीं बल्कि मीनिंगफुल नाम भी ढूंढते हैं। अगर आप अपने बेटे के लिए कोई ऐसा हिंदू नाम ढूंढ रहे हैं ,जो सुनने में प्यारा और अर्थपूर्ण होने के साथ आजकल के बेबी नेम्स ट्रेंड के साथ भी मैच हो जाए तो ये ट्रेड्रिशनल और मॉर्डन नेम्स का परफेक्ट संस्कृत बेबी नेम्स कलेक्शन आपको बेहद पसंद आने वाला है। इन नामों में हमारी परंपराएं, हमारे देवी-देवताओं के गुण और जीवन के उच्च आदर्श समाए रहते हैं। इन नामों को लेने से आपके बच्चे को एक सुंदर पहचान के साथ सकारात्मक ऊर्जा भी मिलेगी। इस लिस्ट में शामिल हर नाम के साथ उसका मतलब भी दिया गया है। ताकि आप अपने बच्चे में जैसे संस्कार देखना चाहते हैं उसे वैसा ही नाम पसंद करके दे सकते हैं।हि...