गुरुग्राम, जुलाई 12 -- गुरुग्राम में 25 साल की स्टेट-लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या कोई आवेश में लिया गया फैसला नहीं, बल्कि राधिका के 51 साल के पिता दीपक यादव द्वारा सुनियोजित साजिश थी। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे, सुशांत लोक-2 के ब्लॉक-जी में स्थित उनके तीन मंजिला घर की रसोई में राधिका नाश्ता बना रही थी, तभी दीपक ने उसकी पीठ में चार गोलियां दाग दीं। गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि उसने हत्या की योजना पहले से बनाई थी।दूध लेने का बहाना, बेटे को भेजा बाहर पुलिस के अनुसार, दीपक ने हत्या को अंजाम देने के लिए सुनियोजित तरीके से अपने बेटे को घर से बाहर भेजा। वह हर सुबह खुद दूध लेने जाता था, लेकिन गुरुवार को उसने अपने बेटे को यह काम सौंपा। र...