मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- करीब साढ़े तीन माह पूर्व घर से काम करने निकले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त न होने पर अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे को तलाशते हुए थाने पहुंचे परिवारीजनों ने कपड़ों के आधार पर मृतक की शिनाख्त बेटे के रूप में की थी। अब इस मामले में मृतक के पिता ने जमीनी रंजिश में अपने भाई, दो भतीजों समेत चार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच की बात कह रही है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पीलीकोठी के आगे क्लब के पास 12 जून, 2025 को एक युवक को लोगों ने बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ा देखा था। एंबुलेंस कर्मचारियों ने जिला अस्पताल लाया, जहां पर युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 72 घंटे तक शव को रखकर पहचान कराने की कोशिश की गई। आसपास के थानों की पुलिस से भी संपर्क साधा गया, ...