बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती। गौर थानाक्षेत्र निवासी सुशीला ने एसपी शिकायत प्रकोष्ठ में आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराया था। तहरीर में बताया कि उनके लड़के का एक मुकदमा कचहरी में चल रहा था, जिसमें वकील के माध्यम से मुकदमा देखा जा रहा था। इसी दौरान शिवकुमार सिंह निवासी सुकरौली थाना हर्रैंया ने आश्वासन दिया कि मुझे एक लाख रुपये दो तो मैं तुम्हारे बेटे को मुकदमा से बरी करवा दूंगा। इस एवज में उसने एक लाख रुपये ले लिया। बेटे के मुकदमे में बरी नहीं होने पर पैसा मांगा गया तो आरोपी ने मारपीट कर धमकी देकर भगा दिया। गौर थाना प्रभारी संतोष कुमार गौड़ ने बताया शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...